खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
सिहोरा प्रेस क्लब ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन:पत्रकार भवन हेतु भूमि आवंटन की मांग
जबलपुर दर्पण सिहोरा नप्र। सिहोरा में कई वर्षों से चल रही पत्रकार भवन की मांग को लेकर सिहोरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अहसान अंसारी ने बुधवार को दोपहर अनुविभागीय अधिकारी आशीष पाण्डे के समक्ष पत्रकारिता क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी पत्रकार साथियों की उपस्थिति में तहसील कार्यालय के निकट रिक्त पड़ी 20×20 की भूमि का आवंटन को लेकर लिखित आवेदन पत्र अनुविभागीय अधिकारी आशीष पाण्डे को सौपकर चर्चा की
सिहोरा एसडीएम ने कहा कि यदि इस प्रकार का कोई भी प्रावधान है तो मुझें अवगत कराये सभी पत्रकार साथियों ने उनका आभार व्यक्त किया। वहीँ सिहोरा प्रेस क्लब के अध्यक्ष अहसान अंसारी ने इस जगह का उपयोग शासन प्रशासन भी कर सकता है उक्त बातें एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत की।



