65 वर्षीय वृद्ध की हत्या करने वाले:आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। कुण्डम थाना प्रभारी प्रताप सिंह मरकाम से मिली जानकारी अनुसार मिडिल स्कूल के बीच रोड किनारे महुआ के पेड़ के पास एक व्यक्ति का शव पडे होने की सूचना पर हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचा जहॉ बिहारी सिंह सैय्याम उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम सहदरा ने बताया कि वह कोटवार है। शाम को गांव के लोगों ने बताया कि मिडिल स्कूल के पास किसी अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 65 वर्ष का शव खून से लथपथ पड़ा है। सूचना पर हमराह पुलिस स्टॉप के साथ घटना स्थल पहुंचकर घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया सूचना पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार एवं एफएसएल डाक्टर नीता जैन मौके पर पहुंचे
घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी करने बुलाया गया। नरेश यादव अपने रिश्ते के भाईयो के साथ पहुंचा जिसने मृतक का शव देख कर मृतक की पहचान अपने पिता किशोरी लाल यादव पिता चैतू लाल यादव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम डालाखापा थाना निवास जिला मण्डला के रूप में की गई। पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये मृतक के सिर माथेे एंव दोनों आंखों के बीच नाक मे किसी ठोस वस्तु से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोट पहुॅचाकर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया। आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए आदेशित किये जाने पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना कुण्डम की टीम गठित कर लगायी गयी।



