रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कटंगी पुलिस की दाबिस:मय रेत के टैक्टर जप्त कर,चालक पुलिस गिरफ्त में
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। कटंगी थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह से मिली जानकारी अनुसाररात्रि कालीन गश्त के दौरान महिन्द्रा टैक्टर क्र एमपी 34 एए 481 ट्राली के साथ बरपटा गांव के पास कटंगी रोड पर मिला ट्राली में रेत लोड थी चालक से नाम पता पूछने पर टैक्टर चालक ने अपना नाम दीपक ठाकुर उम्र 21 वर्ष कूड़न मोहल्ला कटंगी बताया रेत की रॉयल्टी नही होना बताया, टैक्टर मालिक भैयालाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी कूड़न मोहल्ला कटंगी के कहने पर कैमोरी हिरन नदी से अवैध उत्खन्न कर रेत चोरी कर ले जाना बताया। आरोपी सेटैक्टर ट्राली मय रेत के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये टैक्टर मालिक की तलाश की जा रही है।



