ग्वारीघाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत 58 वर्षीय वृद्ध की धारदार हथियार से हत्या,अज्ञात आरोपी की तलाश जारी
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। ग्वारीघाट अंतर्गत दुर्गा नगर कुण्ड के पास रोड किनारे एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मंच गया। सूचना पर ग्वारीघाट थाना प्रभारी श्रीमति भूमेश्वरी चौहान हमराह स्टाफ के साथ घटना स्थल पर पहुंचे, रोड किनारे एक व्यक्ति का शव पडा था जिसके दोनो हाथ, पेट, सीने व गले में धारदार हथियार की चोटें थी, आसपास खून फैला था, कुछ दूरी पर काले रंग की एक्टीवा क्र एमपी 20 एसएम.8223 गिरी पड़ी थी। मृतक प्रीतम रैकवार उम्र 58 वर्ष निवासी दुर्गा नगर भटोली के बेटे तनुज रैकवार उम्र 30 वर्ष ने बताया कि उसके पिता सुबह अपनी एक्टिवा में पालतू कुत्ता घुमाने के लिये घर से निकले थे थोड़ी देर बाद छोटे बच्चे ने बताया कि विसर्जन कुंड के पास अंकल जी पड़े हैं। खून निकल रहा है वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर देखा की ईटों की पट्टी पर उसके पिता मृत अवस्था में पड़े हैं। सड़क पर खून के साथ चप्पल चश्मा एवं एक्टीवा पड़ी गई। घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक बरगी कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा स्वयं मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुये पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम के लिए भिजवाते हुये अज्ञात आरोपी के द्वारा धारदार हथियार से हमला कर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।



