दहेज लोभी पति पर पत्नी ने कराया दहेज का मामला दर्ज:आरोपी पति फरार

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। श्रीमती श्वेता ठाकुर उम्र 26 वर्ष निवासी लुधियाना मोहल्ला सिहोरा ने लिखित शिकायत की कि उसकी शादी 29-6-2020 को हिन्दू रीति रिवाज से जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ निवासी साजन परिहार से हुयी थी शादी केे दौरान उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था। शादी के बाद से ही पति उससे और दहेज की मांग कर शारीरिक एंव मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा दिनाक 14-8-21 को उसके पति ने दहेज की मांग करते हुए उसके साथ गाली गलोज कर उसके गहने,पढाई के कागजात छुड़ाकर उसे भगा दिया और बोला दुबारा घर में घुसी तो जान से मार दूंगा,उसके पिता एवं रिश्तेदारों ने कई बार उसके पति को समझाने की कोशिश की लेकिन पति पर कोई असर नहीं हुआ है।
शिकायत पर आरोपी पति के विरूद्ध धारा 294, 506, 498 ए भादवि एवं 3, 4 दहेज अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।