सेंट अब्राहम स्कूल में हुआ राज्यसभा सांसद सुमित्रा बालमीकि का सम्मान

जबलपुर दर्पण। मक्का नगर अधारताल स्तिथ सेंट अब्राहम स्कूल में मर्सी ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में न्यूरो लिंग्विस्टिक थेरेपी सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम की मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित्रा बाल्मीकि द्वारा किया गया, इस कार्यक्रम में समाज और राजनीति क्षेत्र में अपनि उत्कृष्ट सेवाएं देने वाली सुमित्रा बाल्मीकि का सम्मान भी किया गया, अपने उद्बोधन में श्रीमती सुमित्रा ने कहा के न्यूरो लिंग्विस्टिक थेरेपी सेंटर आज के युग की ज़रूरत है, न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग थेरेपी जो मानसिक स्वास्थ्य को सहारा देती है, इस थेरेपी के जरिए आप ना सिर्फ़ मानसिक समस्याओं में राहत पा सकते हैं, बल्कि आप अपने मन को बेहतर रूप से ट्रेन भी कर सकते हैं, कार्यक्रम की शुरुआत मर्सी ऑर्गनाइजेशन के संस्थापक एवं न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग थेरेपी सेंटर के संचालक डॉ रफ़ीक खान ने बताया के एनएलपी अपने आप मे एक खास थेरेपी है जो आपके बेहतर मानसिक स्वास्थ्य के लिए और बेहतर बिहेवियर पैटर्न को बनाने का कार्य करती है। अंत मे मंच संचालन कर रहे सरताज मंज़िल ने सबका आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्या नीलोफर खान, मोहम्मद शफीक खान, अकील अहमद, हाशिम खान, वारिस बेग, शफीक अंसारी, मजहर सर, टीचर्स स्टॉफ विद्यार्थियों एवं अन्य गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही।



