जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
शूटर अर्णव जय धारिया ने जीता गोल्ड मेडल

जबलपुर दर्पण। केंद्रीय विद्यालय के रीजनल स्पोर्ट्स शूटिंग 2022 जो 22 अगस्त से 24 अगस्त तक आयोजित की गई थी, जिसमें केंद्रीय विद्यालय 1एसटीसी के कक्षा 10 के छात्र अर्णव जय धारिया ने 17 वर्ग के काम आयु वाले शूटर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। अर्णव, कोच हरप्रीत सिंह रील के मार्गदर्शन में लक्ष्य शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।



