अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग हुई पूरी

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शासन एवं कॉलेज प्रशासन को सीट वृद्धि को लेकर ज्ञापन सौंपा था लेकिन जब सीट वृद्धि नहीं होने पर श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय सिहोरा में बीए प्रथम वर्ष में 87 सीट वृद्धि को लेकर एवं अन्य विषय में एडमिशन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा लगातार 8:30 बजे रात्रि तक आंदोलन जारी रहा, एवं बजे शिक्षा मंत्री के नाम पे ज्ञापन सौंपा गया एवं सिहोरा विधायक नंदनी मरावी द्वारा आश्वासन दिया गया था कि सीट वृद्धि अवश्य की जाएगी। जिसका आज परिणाम स्वरूप सीट वृद्धि की मांग पूरी की गई। आंदोलन में जिला संगठन मंत्री अमन धनेरिया , जिला सह संयोजक आनन्द श्रीवास , नगर सह मंत्री देवचंद्र पटेल एवं अन्य कार्यकर्ता इस साथ सैकड़ों की तादाद पर छात्रों ने रात्रि तक धरना प्रदर्शन किया।



