आउट सोर्स एवं दैनिक कर्मचारियों का वेतन शीघ्र बढाया जाए

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रॉबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि मध्य प्रदेश के विभिन्न विभागों मे दैनिक वेतन एवं आउटसोर्स के माध्यम से कार्यरत डाटा एंट्री आपरेटर को 12660, सुरक्षा कर्मी को 9982 एवं सफाई कर्मी को मात्र 9125 रुपये ही वेतन वर्तमान में मिल रहा है । कार्यरत कम्प्यूटर आपरेटर, लिपिक, सुरक्षा कर्मी, सफाई कर्मी, वाहन चालकों, भृत्य, प्लंबर, कारपेंटर इत्यादि को अत्यंत अल्प वेतन मिल रहा है जिससे महानगरों में जीवन यापन तक मुश्किल हो रहा है । इस मंहगाई के दौर में उक्त कर्मचारियों को न्यूनतम 20 से 25 हजार वेतन प्रतिमाह मिलना चाहिए एवं प्रतिवर्ष महंगाई के हिसाब से वेतन में वृद्धि की जाए, जिससे जीवन यापन आसानी से हो सके । संघ के राबर्ट मार्टिन, हेमंत ठाकरे, एनोज विक्टर, गुडविन चार्ल्स, गोपिशाह, राबर्ट फ्रांसिस, सुनील स्टीफन, हरिचरण पटेल, फिलिप एंथोनी, अजय कुमरे, प्रवीण साहु, नारायण पटेल, रामसिंह, नागेश प्रजापति, रेणु पांडे, अनुज श्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह ठाकुर, बसंत तिवारी आदि ने माननीय मुख्यमंत्री जी से माँग की है कि शीघ्र की अल्प वेतन भोगी कर्मचारियों का प्रारम्भिक वेतन कम से कम 20 से 25 हजार की जाए जिससे सम्मान जनक जीवन यापन कर सके।



