असहायों और निराश्रितों को आश्रय स्थलों एवं रैन बसेरों में पहुॅंचाया

जबलपुर दर्पण। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ की पहल पर बारिश के इस मौसम को दृष्टिगत रखते हुए आज शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 20 असहायों और निराश्रितों को नगर निगम द्वारा आश्रय स्थलों और रैन बसेरों में पहुॅंचाया गया तथा उन्हें सभी आवश्यक व्यवस्थाएॅं उपलब्ध कराई गयी। इस संबंध में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन की प्रभारी एवं सहायक आयुक्त अंकिता जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क किनारे, फुटपाथों पर, रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड एवं चौराहों, तिराहों, सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सोने वाले बेसहारा एवं निराश्रित गरीबों को सर्वसुविधायुक्त रैन बसेरों एवं आश्रय स्थलों में जगह दी जाकर उन्हें राहत पहुॅंचाई जा रही है।



