परिवार की एकता ही उन्नति का मूल मंत्र:श्री मनीषा दास जी
जबलपुर दर्पण। हमारा उद्देश्य सारे भेद मिटा कर मेल जोल बढ़ाने का है । परिवार की सभी समस्याओं का समाधान परिवार में बैठ कर किया जा सकता है । हमारे किन्नर समाज के सभी लोग एकता भाईचारे का संदेश देने का कार्य करते हैं । परिवार में आपसी सहयोग से ही एक दूसरे से सामंजस्यपूर्ण रहन सहन से ज्यादा उन्नति कर सकते हैं। जबलपुर के सम्मेलन में समाज के सबसे बड़े गुरु का श्राध्द कर विशाल भोज का आयोजन किया गया। उक्त उद्गार मंहत मनीषा दास जी, गदिपति गुरु दीया नायक हिना नायक अंगूरी नायक गिन्नी नायक ने कहे।
अखिल भारतीय मंगल मुखी किन्नर महासम्मेलन अग्रवाल बारात घर शीतल पुरी चेरीताल वार्ड क्रमांक 27 में भारत के कौने-कौने से पधारे किन्नरों को जामदार हास्पिटल के डाक्टरों ने निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की मेडिकल स्टाफ और महंत मनीषा दास का स्वागत पार्षद प्रतिभा भापकर, सत्य प्रकाश सराफ ने किया।
किन्नर समाज के दीया गुरु, अल्लाह राखी माजी फूलमती नायक जी, काली सिद्धि गोरी रागिनी नायक जी, सलमा नायक ,अंगूरी नायक गिन्नी नायक, दिया ,साधना ,मौजी मनीषा नायक ,सोफी नायक रेखा सुरैया मुस्कान शबाब काजल टीना माधुरी तराना शीतल बबीता संतोषी तारा सहित सभी वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।