Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

स्कूली बच्चों द्वारा लिखे गए निबंध से शहर विकास में मिलेगी मदद् : महापौर

0 56

जबलपुर दर्पण। साहित्यिक एवं सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्था मित्र संघ द्वारा नगर निगम जबलपुर के सहयोग से तीसरे वर्ष भी हिंदी भाषा को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का वृहद आयोजन करवाया गया। जिसका समापन आज मानस भवन में आयोजित भव्य समारोह में हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर जगत बहादुर ‘‘अन्नू’’ रहे, वहीं निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने अध्यक्षता की। पिछले तीन सालों से आयोजित की जा रही निबंध प्रतियोगिता में इस बार तीन हजार से ज्यादा बच्चे शामिल हुए। जिसमें छठवीं से आठवीं कक्षा और 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए दो विषय मेरा शहर मेरी जिम्मेदारी एवं विकास की दिशा में बदलता जबलपुर पर बच्चों ने अपने विचार निबंध के माध्यम से व्यक्त किए। कार्यक्रम में महापौर श्री अन्नू ने कहा ऐसी प्रतियोगिता शहर विकास में सहायक रहती है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में जीतने वाले बच्चों के निबंध के लिए अलग से गैलरी बनवाई जाएगी साथ ही स्कूली बच्चों का गेट टू गेदर का आयोजन भी होगा। महापौर ने कहा कि यह हमारा शहर है, इसे स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने इंदौर शहर का उदाहरण देते हुए कहा कि इंदौर के रहवासी ना तो खुद शहर में कचरा फैलाते हैं ना ही दूसरों को फैलाने देते हैं। हमें उनसे सीख लेनी चाहिए और शहर को साफ रखने में प्रशासन की मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों द्वारा लिखे गए निबंध में शहर विकास के लिए जरूरी जानकारी मिलेगी। जिसे वे पढ़ेंगे और अमल करेंगे। प्रतियोगिता में प्रथत पुरस्कार बैथल मिशन स्कूल के छात्रों को मिला। वहीं दूसरा पुरस्कार ज्ञानोदय चिल्ड्रन एकडेमी गढ़ा के छात्र रहे। तीसरा पुरस्कार जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों को मिला। कार्यक्रम में मित्र संघ संस्था के अध्यक्ष सच्चिदानंद शेकटकर, संयोजक परितोष वर्मा, ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यम तिवारी ने किया। कार्यक्रम में कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, रेडक्रास के उपाध्यक्ष सौरभ बड़ेरिया, उद्योगपति संदीप विजन, अंतर्राष्ट्रीय लेखक एवं प्रेरक अनुराग सोनी, श्रीमती निकिता दुबे राय ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इन विजेताओं को महापौर ने अपनी और से भी 11 सौ, 51 सौ, 21 सौ राशि प्रदान की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.