रविवार के दिन भी खुले रहेगें निगम के सभी कैश काउंटर

जबलपुर दर्पण। करदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा अवकाश दिवस आज शनिवार एवं रविवार अवकाश दिवस में भी नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों एवं मुख्यालय के कैश काउंटर खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए निगमायुक्त वशिष्ठ ने उपायुक्त पी.एन. सनखेरे को निर्देश दिये हैं। उपायुक्त सनखेरे ने जानकारी दी है कि समस्त करदाताओं को सम्पत्ति कर, जलशुल्क एवं अन्य करों को जमा करने यह सुविधा दी जा रही है। उन्होंने सुविधा का लाभ करदाताओं को देने अवकाश दिवस में भी सभी कैश काउंटर खुले रहेगें की जानकारी दी है। उपायुक्त राजस्व ने बताया कि करदाताओं को फोन व मैसेज कर शनिवार एवं रविवार अवकाश में भी कैश काउंटर खुले होने की सूचना से अवगत कराया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक नागरिक टैक्स जमा कर सकें। उन्होंने बताया कि मैदानी अमले को निर्देश दिये गए हैं कि वे जितने भी करदाताओं को जानते हैं, उनसे सम्पर्क कर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करें।



