अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस कार्यक्रमों की कलेक्टर ने की समीक्षा

जबलपुर दर्पण। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत दिनांक 18 सितम्बर को मानस भवन, मालगोदाम, एवं वेटनरी कॉलेज में अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगू भाई पटैल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, के साथ-साथ अन्य विशिष्ट अतिथियों का आगम/दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियों की समीक्षा आज कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी के द्वारा की गयी। इस अवसर पर डी.एफ.ओ. अखिल बंसल, नगर निगम आयुक्त आशीष वशिष्ठ, सी.ओ. जिला पंचायत श्रीमती सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणा, ओम नमःशिवाय अरजरिया, विमलेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) गोपाल प्रसाद खांडेल, वित्त नियंत्रक रोहित सिंह कौशल, के साथ-साथ अन्य सभी डिप्टी कलेक्टर, नगर निगम के अपर आयुक्त, समस्त एस.डी.एम., स्टेट पीडब्लूडी, के साथ अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। समीक्षा बैठक में कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी ने उपस्थित सभी अधिकारियों को दिनांक 18 सितम्बर को माल गोदाम, मानस भवन, और वेटनरी कॉलेज परिसर में आयोजित अमर शहीद राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न शासकीय कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए अवगत कराया। उन्होंने बैठक के दौरान सभी को क्या-क्या जिम्मेदारियॉं दी गई हैं उन सभी जिम्मेदारियों की भी जानकारी बारीकी से दी और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी आपस के सभी विभागां से समन्वय बनाकर शालीनता के साथ फील्ड पर कार्य करने के निर्देश दिये।
कलेक्टर डॉं. इलैया राजा टी ने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि कार्यक्रम के एक दिन पूर्व अर्थात 17 सितम्बर को ही सभी अधिकारी ओके रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें और सभी अपने-अपने उत्तरदायित्वों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूरा करते हुए सभी कार्यक्रमों को सफलतापूवर्क सम्पन्न कराएॅंगे। बैठक के अंत में उन्होंने सभी से एक-एक बिन्दुओं की जानकारी खुद लेकर, परखकर सावधानी के साथ कार्य पूर्णतः संबंधी प्रमाण-पत्र भी प्रस्तुत करेगें, यह निर्देश उन्होंने सभी विभागीय प्रमुखों को दिये।