अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण सिहोरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिहोरा द्वारा शासकीय श्यामसुंदर महाविद्यालय सिहोरा में अध्ययनरत बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्रों के परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय द्वारा घोषित होने पर पास किया गया था परन्तु कुछ समय उपरांत छात्र-छात्राओं का परिणाम पुनः फेल कर दिया गया है , जिसके विरोध में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शासकीय श्याम सुंदर अग्रवाल महाविद्यालय का घेराव कर पुनः मूल्यांकन किया जाए , इस समस्या को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुलपति के नाम पर ज्ञापन सौंपा ।
यदि 3 दिन के अंदर मांग पूरी नहीं की जाती है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिहोरा आंदोलन के लिए बाध्य रहेगी। आंदोलन में नगर मंत्री ऋषि मलिक, नगर सह मंत्री देवचंद पटेल, एवम जिला सह संयोजक आनन्द श्रीवास के साथ सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने ज्ञापन सौंपा ।