दिसम्बर की 30 तारीख को एटीएम मशीन खाली , बैंक अधिकारी कर्मचारी लगें साल की क्लोजिंग में


मनीष श्रीवास जबलपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में दिसम्बर की 30 तारीख को कई क्षेत्रों में एटीएम मशीन में पैसा नहीं होने को लेकर लोग होते रहे परेशान । साल के आखरी माह दिसंबर में जहाँ बैंकों में सभी अधिकारियों को साल के आखरी में टारगेट तय किया जाता हैं कि इस साल बैंक में जहाँ कैस की परेशानी हो रहीं थीं वहीँ एटीएम मशीनो में कैश न होने से आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा ।और दैनिक जरूरत की उपयोगी साम्रगी घर ले जाने के लिए समस्यों से जूझना पड़ा । अब ये देखना हैं कि इस प्रकार की लाप्रवाही से आर बी आई क्या कार्यवाही कर्ता हैं । जिस प्रकार से नेटबैंकिंग की बात कार्य करने को लेकर कही जा रही हैं उस तरह से तो इनके सॉप्टवेयर और नेटवर्क की परेशानी से नुक्सान तो उपभोक्ताओं का ही हो रहा है ।



