अनूपपुर दर्पणमध्य प्रदेश

अनूपपुर पुलिस की बड़ी सफलता चचाई थाना क्षेत्र अंतर्गत चांडाल टोला जंगल में जुआ खेलते गिरफ्तार

अनुपपर (चचाई) थाना क्षेत्र अंतर्गत चंडाल टोला जंगल चचाई में जुआ खेलते 10 व्यक्ति गिरफ्तार, 84,796₹ नगद, 01 बलेनो कार, 09 मोटरसाइकिल व 08 मोबाइल फोन सहित कुल कीमत(लगभग) 10,64,696₹ जप्त

पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल के द्वारा अवैध गतिविधियों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है। इसी अनुक्रम में जुआ का फड़ चलाने वालों के संबंध में निरंतर प्राप्त हो रही शिकायतों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।
इस संबंध में दिनांक 17.05.2022 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चंडाल टोला जंगल चचाई में कुछ लोग जुआ खेल रहे है।
इस सूचना को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु निर्देषित किया।
एसडीओपी अनूपपुर के नेतृत्व में विशेष टीम के द्वारा दिनांक 17.05.2022 को चंडाल टोला जंगल चचाई में घेराबंदी कर रेड की कार्यवाही की गयी। रेड की कार्यवाही के दौरान जोगी चंडाल टोला जंगल चचाई में कुछ लोगों जुआ खेल रहे थे, पुलिस टीम को देखकर वहां से भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम के द्वारा घेराबंदी कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। जिसमें दिनेश गुप्ता पिता कल्लू गुप्ता निवासी जैतहरी, विनोद साहू पिता स्वर्गीय बुद्धसेन साहू निवासी कोतमा, धीरेंद्र पाठक पिता विजय पाठक निवासी चचाई, सनी सिंह पिता कैलाश सिंह निवासी धनपुरी, इम्तियाज अहमद पिता सरफुद्दीन निवासी धनपुरी, राजेश शुक्ला पिता अवधेश शुक्ला निवासी कोतमा, प्रमोद गौतम पिता नर्मदा गौतम निवासी धनपुरी, राधे पटेल पिता श्रवण कुमार निवासी चचाई, नीलेश पटेल पिता सोहन पटेल निवासी मेंडियारास एवं सुनील पांडे पिता छोटेलाल पांडे निवासी कोतमा को ₹84,796 नगद सहित गिरफ्तार किया गया। घटनास्थल से आरोपियों की 01 बलेनो कार, 09 मोटरसाइकिल कीमत लगभग 8,70,000 रुपए एवं 08 मोबाइल फोन कीमत ₹1,09,900 जब तक किए गए । नगद, मोबाइल व मोटरसाइकिल सहित कुल कीमत लगभग ₹10,64,796 जप्त किया गया। सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना चचाई में अपराध क्र. 227/22 धारा 13 सार्वजनिक जुआ एक्ट के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

जुआ खेलने वालो के विरुद्ध की गई इस प्रभावी कार्यवाही से जुआ के खेल में निष्चित रूप से अंकुष लगेगा।

उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अखिल पटेल निर्देशन, अति0पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन के मार्गदर्शन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, थाना प्रभारी चचाई श्री बीएम प्रजापति,सउनि सुरेंद्र प्रताप, सउनि लालमणि चौधरी, प्रधान आरक्षक रामखेलावन यादव, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर,प्रधान आरक्षक विनोद पटेल, प्रधान आरक्षक शिव शंकर प्रजापति, आरक्षक प्रवीण भगत,आरक्षक संदीप मिश्रा, आरक्षक नीलू गोटिया, आरक्षक पूर्णानन्द मिश्रा,आरक्षक निर्मल पवार, आरक्षक अरविंद परमार, आरक्षक खेमराज मार्को, आरक्षक कार्तिक, साइबर सेल के आरक्षक पंकज मिश्रा एवं आरक्षक राजेंद्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page