अयोग्य इंजीनियर को करें निलंबित, छात्र संघ ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन
जबलपुर दर्पण। मात्रा छात्र संघ के पदाधिकारियों के द्वारा रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलसचिव कार्यालय में जमकर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कुल सचिव ब्रजेश सिंह को छात्रों ने ज्ञापन सौंपा। वहीं छात्रों की प्रमुख मांग, भ्रष्ट अधिकारी इंजीनियर विनोद जारोलिया की जांच कर निलंबित करने की मांग की। हाल ही में इसका खामियाजा विश्वविद्यालय के छात्रावास की छज्जा गिरने से छात्राओं को भुगतना पड़ा। इंजीनियर विनोद जारोलिया के कार्यकाल में जितनी भी बिल्डिंग का निर्माण हुआ है वह गुणवत्ता युक्त नहीं है एवं किसी भी बिल्डिंग की लेबोरेटरी जांच नहीं कराई गई वहीं अध्यक्ष अभिषेक पांडे ने कुलसचिव को विनोद जारोलिया की नियुक्ति में की गई धांधली का प्रमाण पेश कर बताया। संगठन के पदाधिकारियों ने रजिस्ट्रार को चेताया कि उनकी मांगों पर तत्काल कार्रवाई की जाना सुनिश्चित करें अन्यथा एमपी स्टूडेंट यूनियन उग्र आंदोलन करेगा एवं न्यायालय की शरण लेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा। आज के ज्ञापन में अध्यक्ष अभिषेक पांडे छात्र नेता चेतन कनौजिया, अमन तिवारी,ईशु सिंह, आकाश खरे, शिवांशु अवस्थी, आदित्य चौरसिया, अंकित प्यासी ,ऋतिक असाटी ,अमन पटेल कार्तिक चौरसिया, अनिकेत चक्रवर्ती, सचिन चक्रवर्ती, यशराज अवस्थी, चरनप्रीत कलसी, सचिन ठाकुर, शुभ असाटी ,आकाश ठाकुर आदि भारी संख्या में सैकड़ों छात्र उपस्थित थे