उधारी मांगने पर हार्डवेयर दुकानदार पर जानलेवा हमला:आरोपी फरार

पीड़ित दुकानदार को दे रहे जान से मारने की धमकी
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। पाटन थाना अंतर्गत पुरानी उधारी की मांग करने पर दुकानदार पर जानलेबा हमला करने की सनसनी घटना से उड़ना गांव में अफरातफरी मच गई। पाटन थाने के उप निरीक्षक आर.एस.उपाध्याय से मिली जानकारी अनुसार कल रात को सुशील जैन उम्र 48 वर्ष निवासी चंद्रभान पिपरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम उड़ना सड़क में हार्डवेयर की दुकान चलाता हैवीरेन्द्र बादल निवासी उड़ना से उसकी उधारी का लेन देन बांकी था बार बार मांगने पर दुकान की उधारी नही दे रहा है। शाम को 7 वह अपनी दुकान में था उसी समय वीरेन्द्र बादल आया और कहने लगा कि मेरा एलईडी बल्व बदल दो जो वारण्टी में था,उसने कहा कि उसके उधारी के पैसे अभी तक नहीं चुकाये हैं एवं बल्व बदलने से मना किया तो इसी बात पर वीरेन्द्र उससे बहस करने लगा उसी समय उसका लड़का रचित जैन आकर बहस करने से मना किया तो वीरेन्द्र उसके बेटे रचित के साथ गाली गलौज करते हुये दुकान के बाहर काउण्टर पर रखा हीटर उठाकर रचित के सिर में मारकर चोट पहुॅचा दी तभी वीरेन्द्र का भाई मोहित, चाचा का लड़का मनीष बादल आये और गाली गलौज करते हुये रचित के साथ मारपीट कर हाथ पैर मे चोट पहुॅचा दी तथा तीनों उसकी हार्डवेयर की दुकान में तोड़फोड करते हुये जान से मारने की धमकी देते हुये भगा गये। रिपेार्ट दर्ज कराई कि रिपेार्ट पर धारा 294, 323, 324, 427, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।



