एकता ठाकुर जिला पंचायत सदस्य ने,अध्यापक शिक्षक संघ के अनिश्चितकालीन धरने को दिया अपना समर्थन

जबलपुर दर्पण नप्र। जिले की सिहोरा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली कुण्डम तहसील के आजाद अध्यापक शिक्षक संघ, मध्य प्रदेश,के तत्वाधान में शिक्षकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन 6 सूत्रीय मांगों को लेकर किया जा रहा है,जिसमें आज जिला पंचायत सदस्य सुश्री एकता ठाकुर ने धरना स्थल पर पहुंचकर अध्यापकों द्वारा की जा रही मांग का समर्थन कर प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द इनकी मांगों को पूरा किया जाए व पुरानी पेंशन को बहाल किया जाय। शिक्षक संघ कुंडम ने एकता ठाकुर को ज्ञापन सौपा। साथ में ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस अमित साहू शिक्षक संघ के जे.एस नागबंसी मिथिलेश पुरी गोस्वामी अजय दुबे चंद्रशेखर विश्वकर्मा सुशील रेणु विश्वकर्मा रश्मि साहू किरण मिश्रा उर्मिला मरावी सरिता वरकडे आदि सभी शिक्षक उपस्थित रहे।




