मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सगोड़ी मैं किया गया

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान ग्राम पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत सगोड़ी मैं किया गया
जबलपुर दर्पण संवाददाता ओमप्रकाश साहू–आज जनपद पंचायत मझौली के ग्राम पंचायत सगोड़ी में संपन्न हुआ जिसमें पंचायत ग्रामीण विकास के आवेदन 9 और लोक स्वास्थ्य विभाग परिवार कल्याण के 65 आवेदन राजस्व विभाग के 9 आवेदन श्रम विभाग संबल कार्ड के 19 आवेदन सामाजिक न्याय निशक्त विभाग 11 आवेदन मत्स्य पालन एवं पशुपालन विभाग के दो आवेदन खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के 10 आवेदन महिला बाल विकास के दो आवेदन इस प्रकार ग्राम पंचायत सगोड़ी में शिविर के माध्यम से 130 आवेदन प्राप्त हुए और लोगों को बाकी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई यह शिविर में सबसे प्रथम सरपंच दीपक साहू के द्वारा सभी को 31 योजनाओं के बारे में समझाया गया इसके बाद बारी-बारी से सभी के आवेदन लिए गए और ऑनलाइन किए गए इस कार्य में प्रशासनिक अधिकारी का अमला पीसीओ हरि सिंह मरावी पटवारी दिलीप ठाकुर सचिव कान्हा पटेल सहायक रोजगार सचिव सुखदेव यादव आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता और पशुपालन विभाग से अधिकारी और गांव के युवा साथी ने बहुत सहयोग किया सभी के फॉर्म एकत्रित कर ऑनलाइन कार्य किए गए इसमें सहयोग करने के लिए दीपक साहू सरपंच ने सभी अधिकारियों को धन्यवाद दिया जिसमें कार्यकर्ता सत्यम ठाकुर संतराम चक्रवर्ती हर्षित पटेल कोटवार दिलीप भैया का अहम योगदान रहा



