निष्कासित भाजपा नेता शशिकांत सोनी पीड़ित महिला को राजीनामा करने दे रहा धमकी:आरोपी को पकड़ने में पुलिस नाकाम

जबलपुर दर्पण नप्र। जबलपुर की महिला ने राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में भाजपा नेता नगर निगम जबलपुर पथ विक्रेता समिति सदस्य शशिकांत सोनी के विरुद्ध दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था। लेकिन 7 दिनों में पुलिस अभी तक आरोपी को नहीं गिरफ्तार कर पाई ,खबर यह भी है कि आरोपी नेता शशिकांत सोनी विगत 7 दिनों से फरारी काट रहा है। लेकिन भारी राजनैतिक दबाव के चलते भोपाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नही कर पा रही है। पुलिस के ऊपर राजनैतिक दबाव साफ दिखाई दे रहा है। भाजपा नेता शशिकांत सोनी की सच्चाई सामने आते ही प्रशासन ने उच्चस्तरीय जांच शुरू कर दी है, गौरतलब है कि शशिकांत सोनी ने राइट टाउन स्थित प्रतिष्ठान के सामने एक गोपनीय कार्यालय बना रखा था जहां रात 9 बजे के बाद जाम छलकने शुरू हो जाते थे और इस तरह शशिकांत सोनी और उसके साथियों द्वारा कई प्रकार के बड़े काले कारनामों को अंजाम दिया। शशिकांत सोनी की कॉल डिटेल आते ही कई राज से पर्दा उठ जाएगा,हाल ही में शशिकांत सोनी ने पत्र जारी करके काल रिकॉर्ड निकलवाने की बात कहकर खुद के पैरों में कुल्हाड़ी मार ली और स्वयं ही साबित कर दिया कि वह प्रदेश के संत और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की शरण में उस दिन था, यह तो साफ है कि मामले की सच्चाई अब सामने आते ही कई लोगों के नाम सामने आने की संभावना है। वहीं इस मामले में जबलपुर ही नही बल्कि पूरे प्रदेश व देश में सोशल मीडिया पर जमकर थू थू हो रही है। वही कई पार्टियो के नेता कह रहे हैं आखिर शिवराज मामा का बुल्डोजर कब दुष्कर्म के आरोपी के घर पर चलेगा। यदि कांग्रेस का कोई होता तो रातों रात कार्यवाही हो जाती, ऐसे में सरकार की छवि पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या शासन प्रशासन आरोपी को संरक्षण दे रहा है ? आखिर 7 दिन बीत चुके पर कोई कार्यवाही नही हुई, पीड़ित युवती के पास अज्ञात मोबाइल नंबर से धमकी भरे फोन आने से पीड़ित महिला बहुत घबराई हुई है युवती का साफ कहना है कि मुझे कोई नुकसान हुआ तो जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। जब इस मामले पर युवती के परिजनों से बात की गई तो उनका कहना था कि अलग अलग नंबर से अज्ञात लोग धमकी देकर उक्त प्रकरण में राजीनामा करने का दवाब बना रहे है। अभी परिजन एवं युवती के द्वारा धमकी देने की शिकायत पुलिस से नही की गई है।




