सात्त्विक आहार और नियमित दिनचर्या बनाती हैं शारिरिक रुप से सबल

भक्ति धाम में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर संपन्न
जबलपुर दर्पण। रोगी बनने से अच्छा है कि आप रोगो से बचें, भगवती की दी हुई काया पूर्ण रूप से सभी व्याधियों से लडने में सक्षम होती है, जीवन की आपाधापी और खान-पान की अनियमितता रोगों का कारण बनती है । सात्त्विक आहार और नियमित दिनचर्या शारीरिक रूप से सक्षम और सबल बनाती हैं, उक्त उद्गार भक्ति धाम ग्वारीघाट में परम पूज्य भागवताचार्य स्वामी अशोकानंद महाराज के सानिध्य में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में डॉ जितेन्द्र जामदार राज्यमंत्री (उपाध्यक्ष जन अभियान परिषद्), पार्षद प्रतिभा भापकर ने कहे। पीड़ित मानवता की सेवा के लिए देशभर में ख्याति प्राप्त चिकित्सकों चर्म रोग विशेषज्ञ ( दिल्ली) डॉ आर पी सिंह, मनोरोग विशेषज्ञ डॉ सारंग पंडित, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ रधुवीर पटेल, कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ योगेश तिवारी के व्दारा ग्रामीण क्षेत्रों से आए 200रोगियों की विशेष जांच, दवाईयों के साथ सभी जांचें निशुल्क की गयी ।
निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अतिथियों का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान करिश्मा शर्मा, दिलीप तलरेजा, पं वेदांत शर्मा, अरविंद पाठक, संजय नाहतकर, पप्पू लालवानी, विजय पंजवानी , विध्येश भापकर, उमेश पारवानी जगदीश दीवान, पं पुष्पराज तिवारी सहित भक्ति धाम सेवा समिति ने किया ।



