शिक्षक ही नवाचारों का जनक

शिक्षक कुलदीप सिंह सिसौदिया सेवानिवृत्ति समारोह संपन्न
जबलपुर दर्पण। शिक्षक की कभी सेवानिवृत्ति नहीं होती, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों के साथ सामाजिक सांस्कृतिक साहित्यिक जाग्रति लाने के लिए शिक्षक समर्पण भाव से निरंतर प्रयास करता है । सामाजिक रूप से नेतृत्व क्षमता को विकसित करने के लिए कुलदीप सिंह सिसौदिया जी ने बहुत सुंदर प्रयास किए हैं, जो अनुकरण करने योग्य है उक्त उद्गार अतिथियों ने श्री कुलदीप सिंह सिसौदिया जी के अधिवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर केन्द्रीय विद्यालय जी सी एफ नंबर-1 जबलपुर में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में कहे।
सेवानिवृत्ति समारोह में महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू, नगर निगम जबलपुर अध्यक्ष रिंकू विज, पार्षद एम आई सी अमरीश मिश्रा, पार्षद प्रतिभा भापकर, पार्षद अर्चना सिसौदिया, इंजी राकेश राठौर, सचिन उपाध्याय, ठाकुर विक्रम सिंह, शिव पटेल सहित शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही।



