Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

प्रदेश में अधिवकताओं का प्रतिवाद दिवस रहा सफल

0 16

स्टेट बार के आह्वान पर अधिवक्ता न्यायलयों से रहे विरक्त, दिवंगत अधिवक्ता को दी गई श्रद्धांजलि

जबलपुर दर्पण। हाई कोर्ट के एक अधिवक्ता द्वारा प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर लेने को गंभीरता से लेते हुये स्टेट बार कौंसिल ने शनिवार को सम्पूर्ण प्रदेश में अधिवक्ताओं का एक दिवसीय प्रतिवाद दिवस मनाया, जो कि शत प्रतिशत सफल रहा और प्रदेश भर में किसी भी न्यायालयो में अधिवक्ता उपस्थित न होकर न्यायालयीन कार्य से विरक्त रहे। प्रतिवाद दिवस की सफलता पर स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी तथा उपाध्यक्ष आर.के. सिंह सैनी ने अधिवक्ताओ की एकजुटता व एकता पर प्रदेश के समस्त अधिवक्ताओ का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापित किया है। स्टेट बार कौंसिल के उपाध्यक्ष आर के. सिंह सैनी ने बताया की जबलपुर के अधिवक्ता अनुराग साहू ने कुछ अधिकारिओं व् अधिवक्ता की प्रताड़ना से तंग आकर शुक्रवार को आत्महत्या कर ली थी जिसे उन्होंने अधिवक्ताओं के साथ अन्याय बताया है। श्री सैनी ने बताया की स्व. अधिवक्ता साहू के अंतिम संस्कार उपरांत शमशान घाट में आयोजित शोक सभा में उनके द्वारा प्रदेश के सभी अधिवक्ताओ की ओर से स्टेट बार कौसिंल के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा हाई कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा बेरहमी से अधिवक्ताओं पर किये गये लाठी चार्ज में बुरी तरह घायल अधिवक्ताओ के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की गई। उन्होंने बताया की पुलिस द्वारा अधिवक्ताओ के ऊपर की गई लाठी चार्ज व बर्बरता पर स्टेट बार ने कड़ी निन्दा की है दोषी पुलिस कर्मियो पर तत्काल कार्यवाही किये जाने हेतु मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग की जा रही है। अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी तथा उपाध्यक्ष आर.के. सिंह सैनी, सदस्य मनीष तिवारी ने कहा कि दोषियो पर कड़ी से कडी कार्यवाही की जायेगी उन्होने समस्त अधिवक्ताओ से संयम बरतने व शांति बनाये रखने की अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.