शिफ्ट डिजायर कार में अवैध शराब की तस्करी में लिप्त दो आरोपी को पुलिस ने दबोचा

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। ओमती थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से भारी मात्रा में शराब पकड़ी गई है। ओमती थाना प्रफुल्ल श्रीवास्तव से मिली जानकारी अनुसार पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि स्विफ्ट डिजायर कार क्र एमपी 20 सीएफ 0740 में भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने की फिराक में परिवहन कर ले जाने वाला है, सूचना पर घंटाघऱ के पास दबिश दीे गई तभी सिल्वर रंग की कार तेजी से जाती दिखी जिसका पीछा करते हुये घेराबंदी कर रोका गया,कार में चालक के साथ एक और युवक बैठा था,नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम नीरज दुबे,मंजोत सिंह बताया कार की तलाशी लेने पर पिछली सीट पर 13 पेटियों में 156 बाटल अग्रेंजी शराब जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 लाख 25 हजार रूपये की तथा परिवहन में प्रयुक्त शिफ्ट डिजायर जप्त करते हुये आरोपी नीरज दुबे एवं मंजोत सिंह के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त शराब कहां से एवं कैसे प्राप्त की गई के संबंध में पूछताछ जारी है।




