साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ ने सौंपा महापौर को ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। आज उत्तर भारतीय बिहार कल्याण महासंघ के अध्यक्ष बंशीधर सिंह गहमरी, सीता रमन दुबे, सुशील शर्मा, व्ही. के. सिंह के नेतृत्व में ग्वारीघाट एवं तिलवाराघाट के जर्जर घाटों की मरम्मत एवं साफ-सफाई, छठ महापर्व के पूर्व कराने हेतु महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ को ज्ञापन सौंपा। महापौर ने छठ महापर्व के पूर्व उपरोक्त कार्य सम्पादित कराने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन सौंपते समय महासंघ के संरक्षक केशव जैसवाल, रजनीश सिंह, शिवशंकर दुबे, आयोजन संयोजक वरूण सिंह, सुशील शर्मा, लकी गुप्ता, अदालत शर्मा, ओम शर्मा, सुमित सिंह, सतीश चौरसिया, अशोक जायसवाल बिट्टी, पुष्पा तिवारी, दीपक सिंह, अभिषेक कुमार, पार्षद मधुबाला राजपूत, देवसिंह राजपूत, भानु प्रताप सिंह एवं धर्मेन्द्र सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में उत्तर भारतीय एवं बिहार के नागरिक उपस्थित रहे ।



