कचरा मुक्त शहर की दिशा में नगर निगम की सार्थक पहल
जबलपुर दर्पण। स्वच्छ सर्वेक्षण एवं गार्बेज फ्री सिटी (कचरा मुक्त शहर) के मापदंडों के आधार पर नगर पालिक निगम जबलपुर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के दिशा निर्देश में 3R सिद्धांतो पर उद्यमों/एस.एच.जी./एन.जी.ओ. संस्था आदि के साथ वर्षो से कार्य कर रहा है। शासन द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के जारी दिशा निर्देश के आधार पर संधारणीय उद्यमों एस.के. मार्केटिंग, अयांश फेबरिक सॉल्यूशन, सरकार इंटरप्राइजेज, वंदना अगरबत्ती इंटरप्राइजेज के साथ उपयोग, पुनःचक्रण व पुनः उपयोग (3R) का सिद्धान्त पर कार्य कर रही है। इस क्रम में उद्यम के मध्यम से अपशिष्ट समस्या का बड़े स्तर पर समाधान करने की प्रक्रिया एवं अन्य उद्यमों/एस.एच.जी./एन.जी.ओ. संस्था को जोड़े जाने का कार्य किया जा रहा है।



