मेडिकल कर्मियों ने किया दो घंटे काम बंद कर किया धरना प्रदर्शन

जबलपुर दर्पण। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में मध्यप्रदेश लघुवेतन कर्मचारी संघ विभागीय समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने जारी विज्ञप्ति में बताया है कि संस्था की अधिष्ठाता एवं अधीक्षक की आपसी प्रतिद्वंदिता के कारण अधीक्षक कार्यालय स्थापना के अंतर्गत कर्मचारियों एवं अधिकारियों का वेतन नहीं होने नवरात्र जैसे पावन पर्व तथा आगामी दीपावली के महापर्व की तैयारियां सभी को करना है तथा सीएम राइस स्कूल में दी जा रही भूमि किसी अन्यत्र स्थान पर देने की मांग को लेकर संस्था के कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है इसे लेकर आज प्रांतीय महामंत्री अजय कुमार दुबे के नेतृत्व में अधिष्ठाता कार्यालय के समक्ष सभी संवर्ग के अधिकारी कर्मचारी धरने पर पर बैठकर नारेबाजी की तब जाकर वेतन भुगतान किया गया तथा सीएम राइस स्कूल में दी जा रही भूमि किसी अन्य स्थान पर आवंटित करने अधिष्ठाता महोदय कमिश्नर महोदय को द्वारा पत्र लिखा गया तब जाकर धरना स्थगित करते हुए संघ ने चेतावनी दी है यदि हर महीने वेतन समय पर नहीं हुआ एवं सीएम राइस हेतु मेडिकल की भूमि दी गई तो उग्र आंदोलन किए जाएंगे इस दौरान फरके कार्यकारी संभागीय अध्यक्ष विपिन पीपरे प्रति वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन की सुनीला ईशा दिन आशीष लाल रविंद्र राय सुरेश बाल्मिक राजेश बैगा देवेंद्र अहिरवार समर सिंह उस्मान खान अंजनी कनौजिया निशा बैगा पिंटू पाटिल द्रोपती बाय विमला गया ऊषा रंजन उपस्थित रहे।



