आदान सामग्री विक्रय करने वाले दुकानों का एसडीओ ने किया निरीक्षण:खामियां पाय जाने पर दिया नोटिस

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जिले की पाटन तहसील में पिछले सप्ताह की बेमौसम बारिश ने मटर उत्पादक किसानों की कमर तोड़ दी है। क्योंकि अधिकांश फसल भारी बारिश के कारण नष्ट हो गई थी जिससे किसानों में निराशा छा गई है। शहपुरा,पाटन के किसानों की अर्थव्यवस्था मटर उत्पादन पर आधारित है अतः किसानों ने पुनः मटर फसल लेने के लिए तैयारी शुरू कर दी है।किसानों को उत्तम गुणवत्ता का बीज व आदान सामग्री मिल सके इसके लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग आदान विक्रेताओं एवं किसानों से सतत संपर्क बनाए हुए है। उप संचालक कृषि डॉ एसके निगम के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी कृषि डॉक्टर इंदिरा त्रिपाठी व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने शाहपुरा क्षेत्र के कृषि आदान विक्रेताओं की दुकान व गोदाम का निरीक्षण किया। राधा फर्टिलाइजर,चौधरी फर्टिलाइजर भेड़ाघाट,अभिनव कृषि केंद्र,किसान सेवा केंद्र, संस्कार कृषि केंद्र,मुकेश फ़र्टिलाइज़र,राहुल कृषि केंद्र सहजपुर मैं जाकर उनके लाइसेंस व बिक्री अभिलेख का निरीक्षण कर रिकार्ड संधारित करने का निर्देश दिया गया। जिन संस्थानों पर अनियमितता पाई गई उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए तीन दिवस में संतोषजनक जवाब ना मिलने पर अग्रिम कार्रवाई वरिष्ठ कार्यालय के द्वारा की जाने की अनुशंसा भी की गई। इसी क्रम में शहपुरा के चौरसिया कृषि केंद्र व वेदांत ट्रेडिंग कंपनी में कृषक उत्तम सिंह व कृषक रविंद्र सिंह फुलर आदान सामग्री क्रय कर रहे थे पर उन्हें विक्रेताओं द्वारा बिल नहीं दिए गए इस पर निरीक्षण दल ने किसानों से कहा कि प्रत्येक आदान सामग्री क्रय करने पर बिल अवश्य लें और बिल ना देने वाले विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि बिल अवश्य दिया जाए। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी रजनीश दुबे ने किसानों से अनुरोध किया है किसी भी तकनीकी सलाह या परामर्श के लिए कृषि कार्यालय शहपुरा में संपर्क स्थापित करें।



