कोनी के जंगल में क्राईम ब्रांच का छापा:7 जुआड़ी पुलिस के हत्थे चढ़े,फड़बाज भाईलाल पटेल की तलाश में जुटी पुलिस

जुआ फड़ से 9 हजार 460 रूपये,10 मोबाईल,तथा 3 कार जप्त
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। जिले के पाटन थाना अंतर्गत कोनी गांव एवं बूढ़ी कोनी के बीच जंगल में लगातार जुआ खिलाने की शिकायत क्राईम ब्रांच को मिल रही थी बीती रात टीम द्वारा दबिस देते हुए रंगे हाथों 7 जुआरी को पकड़ा गया है। लेकिन फडबाज फरार बताया जा रहा है। थाना प्रभारी से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम कोनीकला के जंगल में भाईलाल पटैल जुआ खिला रहा है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं पाटन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा दबिश दी गई जहां कुछ जुआरी इन्वर्टर की लाईट मेें जुआ खेलते दिखे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दिनेश उर्फ बबलू जैन निवासी बिजौरी थाना चरगवां, आशीष जाट निवासी बेलबाग, भूपेन्द्र लोधी निवासी बिजोरी, अमित मेश्राम निवासी धनवंतरी नगर थाना संजीवनीनगर, मनीष बर्मन निवासी गढ़ा पुरवा, चैन सिंह लोधी निवासी पिपरिया कला थाना बेलखेड़ा, शुभम पटैल निवासी कामथ वार्ड गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, बताये जुआरियों के फड़ से 9 हजार 460 रूपये,10 मोबाइल अन्य सामग्री,जुआरियों की खडी स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 20 सीएच 3839, कार क्रमांक एमपी 20 सीएल 3780 तथा बुलेरो क्रमांक एमपी 20 टीए 0648 जप्त कर जुआ की नाल काटने वाला भाईलाल पटैल निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर का अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला आरोपियों के विरूद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। जुआ की नाल काटने वाला भाईलाल पटैल निवासी गोटेगांव जिला नरसिंहपुर की तलाश जारी है।



