पाटन पुलिस का सहारनीय कार्य:बिना हेलमेट दुपहिया वाहन चालकों का चालान न काट कर दिए निशुल्क हेलमेट
दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता एवं यातायात के नियमों की दी समझाइश
जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। मान् उच्च न्यायालय एवं पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के अनुसार शहर एवं ग्रामीण थाना क्षेत्रों में बिना हेलमेट चला रहे दुपहिया वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही की जा रही है। वही इसके विपरीत पाटन पुलिस द्वारा 8 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट की उपयोगिता एवं समझाइश देते हुए एडिशनल एसपी शिव सिंह बघेल एवं नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में साथ ही थाना प्रभारी आसिफ इकबाल एवं समस्त पाटन थाने के सहयोग से पाटन कमानिया गेट के पास हेलमेट वितरित किए गए।
थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि अधिकतर दुपहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं लगाते है। मान न्यायालय के निर्देश पर बिना हेलमेट वाहन चालकों पर चलानी कार्यवाही की जा रही है। पाटन थाना स्टाप के सहयोग से जरूरत मंद दुपहिया वाहन चालकों को 8 हेलमेंट वितरित किए गए आगे भी यह मुहिम जारी रखने का प्रयास किया जा रहा है।
वही इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष आचार्य जगेंद्र सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि हमारे पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल एवं थाना स्टाप के द्वारा 8 जरूरत मंद दुपहिया वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जनकारी देते हुए बिना हेलमेट वाहन चालकों को हेलमेट वितरित करके आपके द्वारा सहरनीय कार्य किया गया है आपकी इस मुहिम में नगर परिषद के साथ साथ पाटन के समाजसेवी से अपील करता हूं कि वह भी आपकी मुहिम में जुड़कर अपना सहयोग प्रदान करे।