केन्द्रीय राज्यमंत्री कुलस्ते ने जनसेवा शिविर को किया संबोधित
डिंडोरी, जबलपुर दर्पण न्यूज। केन्द्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते कल मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर को संबोधित किए। उन्होंने कहा कि आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों को तत्काल लाभांवित कर दिया गया है। द्वितीय चरण में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में प्राप्त आवेदनों का 31 अक्टूबर तक निराकरण कर हितग्राहियों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित किया जाएगा, जिससे हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते सोमवार को ग्राम पंचायत टिकरिया जनपद पंचायत शहपुरा में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जनपद पंचायत अध्यक्ष शहपुरा प्रियंका आर्मो, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष जितेन्द्र चंदेल, जिला पंचायत सदस्य चैनसिंह भवेदी, एसडीएम शहपुरा काजल जावला, तहसीलदार शहपुरा अमृतलाल धुर्वे, नायब तहसीलदार दीक्षा वासनिक, श्रम निरीक्षक नीरज तेकाम, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राजीव तिवारी, नरेन्द्र राजपूत, पंकज तेकाम, अवधराज बिलैया, ज्ञानदीप त्रिपाठी, जयसिंह मरावी, आशीष गौतम सहित जिला एवं जनपद स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते के आगमन पर ग्रामीणों ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया, जहां स्थानीय कलाकारों के द्वारा लोकनृत्य एवं लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने ग्राम पंचायत टिकरिया में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हितग्राहियों को शासन की प्रमुख योजनाओं से लाभांवित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर की सूचना घर-घर देने को कहा। जिससे मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राही अधिक संख्या में आकर शासन की योजनाओं का लाभ उठा सकें। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों का चयन कर आयुष्मान कार्ड और मुख्यमंत्री संबल योजना के कार्ड बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं का निःशुल्क पंजीयन कर गैस चूल्हा का वितरण करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में हितग्राहियों को शासन की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से वृद्धजनों, विधवा एवं दिव्यांगजनों को लाभांवित करने को कहा। उन्होंने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में खाद्यान्न उपभोक्ताओं को पात्रता पर्ची के वितरण के संबंध में जानकारी ली। इसी तरह केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से किसानों को लाभांवित करने को कहा। उन्होंने प्रधानंमत्री आवास योजना प्लस से सभी हितग्राहियों के पक्के मकान बनाने के निर्देश दिए, प्रधानमंत्री आवास योजना से हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए घर-घर सर्वे करने को कहा। मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर में सीमांकन, बंटवारा, नामांतरण के प्रकरणों का निपटारा करने को कहा। उन्होंने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण करने के निर्देश दिए। जिससे किसान जरूरत पड़ने पर बैंको से ऋण प्राप्त कर सकें। केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कुलस्ते ने किसानों के खेतों में खेत तालाब का निर्माण करने तथा वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक जाॅब कार्डधारी व्यक्ति को 100 दिवस का रोजगार देने को कहा। गांव में संचालित महिला स्व-सहायता समूहों के लिए रोजगार स्थापित कर आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए।