बाबुओं का काम कर रहे शिक्षकों को भी मिले अर्जित अवकाश की पात्रता

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश जागरूक अधिकारी कर्मचारी संयुक्त समन्वय समिति के जिलाध्यक्ष राॅबर्ट मार्टिन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शिक्षा विभाग में कार्यरत जो षिक्षक बाबुओं का कार्य भी कर रहे हैं उन्हें अर्जित अवकाष दिया जाना चाहिए। क्योंकि ये षिक्षक अपने शैंक्षणिक कार्यों के अलावा लिपिक वर्ग का भी कार्य संभाल रहे हैं अतः इन्हे बाबुओं और प्राचार्यों की भांति अर्जित अवकाश की पात्रता दी जानी चाहिए। क्योंकि ये षिक्षक साल भर और ग्रीष्मकालीन अवकाष के दौरान भी संकुल स्तर पर बाबुओं का कार्य संभालते है जब बाबुओं और प्राचार्यों को अर्जित अवकाष की पात्रता है तो जो षिक्षक शैंक्षणिक कार्यों के अलावा अतिरिक्त कार्य कर रहे है तो उन्हे अर्जित अवकाष की पात्रता क्यों नहीं है यह बहुत बड़ा सवाल शासन-प्रषासन के सामने खड़ा है। संघ के जिलाध्यक्ष दिनेष गौंड़, शहीर मुमताज़, स्टेनली नाॅबर्ट, हेमंत ठाकरे, राकेष श्रीवास, सुधीर पावेल, एनोस विक्टर, राजकुमार यादव, राॅबर्ट फ्रांसिस आदि ने मांग की है।



