जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
बंग समाज का मिलन समारोह सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। बंग समाज दक्षिण जबलपुर बंगाली एसोसिएशन के सचिव काजल विश्वास ने बंग समाज के समस्त सदस्यों और उनके परिवार जनों का पूरे आदर भाव,के साथ अभिनन्दन करते हुए दशहरा और दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए समारोह का भव्य शुभारंभ किया । बंग समाज एसोसिएशन मे पेंटी नाका से लेकर बरेला उप नगरीय छेत्र के बंग सदस्य शामिल होकर त्यौहारों को उत्सव और भव्यता के साथ तिलहरी कॉफी हाऊस में मिलन समारोह के रूप में मनाया गया । सम्माननीय बंग समाज के आतिथि सदस्य और परिवार जनों के प्रति असित कुमार चक्रवर्ती अयोध्यापुरम निवासी ने आभार प्रकट किया।