दो टैक्टर चालक बिना रॉयल्टी अवैध रेत परिवहन करते गिरफ्तार:टैक्टर मालिक की तलाश में पुलिस

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की लगातार शिकायत मिलने पर जगह जगह पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी कटरा तरफ से सोनालिका टैक्टर ट्रॉली आते दिखा जिसमें रेत लोड़ थी पुलिस को देखकर टैक्टर चालक भागने की कोशिश करने लगा जिसे घेराबंदी करके पकड़ा गया।
गोसलपुर थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि दिनांक 28-10-22 की शाम को एक सोनालिका टैक्टर ट्रॉली क्र एमपी 21सी 8346 को मय रेत के पकड़ा है चालक ने अपना नाम संदीप पटैल उम्र 26 वर्ष घुघरी बताया रेत के संबंध में पूछताछ पर टैक्टर मालिक मोंटी उर्फ विशाल रजक निवासी गोसलपुर के कहने पर कटरा नाला से ले गोसलपुर ले जाना बताया आरोपी से टैक्टर ट्राली मय रेत के जप्त की गयी।
इसी तरह रेत परिवहन के अन्य मामले में :- महिन्द्रा टैक्टर ट्रॉली क्र एमपी 20 एबी 1249 को पकड़ा गया है चालक ने अपना नाम दिलीप बर्मन उम्र 22 वर्ष घुघरी बताया रेत के संबंध में पूछताछ पर टैक्टर मालिक अरविन्द पटैल निवासी गोसलपुर के कहने पर कटरा नाला से गोसलपुर ले जाना बताया आरोपी टैक्टर चालक से रेत जप्त की गयी। दोनो टैक्टर चालकों एवं दोनो टैक्टर के मालिको के विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 379, 414 भादवि तथा 4/21 खान खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुये टैक्टर मालिकों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। बिना रॉयल्टी अवैध रूप से रेत का परिवहन करते टैक्टर चालकों को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, प्रधान आरक्षक नेमचंद मार्काे सैनिक नारायण , शिवकुमार की सराहनीय भूमिका रही।



