सिमरिया बढ़ैयाखेडा पुलिया के पास,कार चालक ने बाईक सवार को मारी टक्कर:आरोपी कार चालक फरार

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। मोटर साईकिल सवार को कार चालक ने लापरवाही से कार चलाते हुए टक्कर मारकर घायल कर दिया। जिसे ग्रामीणों की मदद से पाटन सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ड्यूटी डॉक्टर ने बताया कि घायल के हाथ पैर जांघ एवं शरीर के अन्य हिस्से में भी चोटें आयीं है। जिसका इलाज किया जा रहा है।
पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने एक्सीडेंट की जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 29-10-22 समय दोपहर लगभग 1 बजे गोविन्द्र प्रसाद अहिरवार उम्र 50 वर्ष निवासी पोंड़ी कांटी अपनी मोटर साईकिल से घर जा रहा था जैसे ही सिमरिया बढ़ैयाखेडा पुलिया के पास पहुॅचा तभी सामने से आ रही कार क्रमांक एमपी 51सीए 0484 के चालक ने तेज गति से कार चलाते हुये उसकी मोटर सायकल में टक्कर मार दिया जिससे वह मोटर सायकिल सहित नीचे गिर गया उसे हाथ पैर जांघ एवं शरीर में चोटें आयीं है। घटना के बाद से ही कार चालक फरार हो गया है। पीड़ित की शिकायत पर अपराध पंजीबद्ध कर फरार कार चालक की तलाश की जा रही है।



