तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाईक सवार को मारी टक्कर:प्रकरण दर्ज,आरोपी फरार

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। कटरा बेलखेड़ा रोड़ पर बाईक सवार किसान को तेज रफ्तार मारुति वैन चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया जिसे ग्रामीणों की मदद से पाटन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया।
पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने बताया कि किसान मलखान सिंह लोधी उम्र 30 वर्ष निवासी कटरा बेलखेड़ा अपनी मोटर सायकल क्र एमपी 20 एनडी 5802,अपने खेत से घर जा रहा था दोपहर लगभग 2-45 बजे कटरा बेलखेड़ा खेरमाई मंदिर के सामने तरफ से आ रही वेन क्र एमपी 20 एबी 4126 के चालक ने तेज गति एवं लापरवाही से वैन चलाते हुये उसकी मोटर सायकिल में टक्कर मार दिया जिससे वह गिर गया उसे सिर चेहरे, कमर एवं शरीर में चोटें आयीं है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



