बरनू तिराहा की झाड़ियों में मिला 47 वर्षीय व्यक्ति का शव

परिजनों ने दो दिन पहले कराया था गुमशुदगी का प्रकरण दर्ज
जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। जिले की सिहोरा तहसील के अंतर्गत आने वाले बरनू तिराहा नेशनल हाईवे-30 में शनिवार दोपहर झाड़ियों के पास एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव मिलने की खबर लगते ही गोसलपुर थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा जांच उपरांत मृतक के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले। मृतक की शिनाख्त गोसलपुर निवासी नीलेश दुबे के रूप में हुई, जो गुरुवार से ही घर से लापता था। परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोसलपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा मर्चुरी भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
गोसलपुर थाना प्रभारी अनिल मिश्रा ने बताया कि शिव दत्ता कॉलोनी,गोसलपुर निवासी नीलेश दुबे उम्र 47 वर्ष गुरुवार को घर से बिना बताए कहीं चले गए थे उनके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट गोसलपुर थाने में दर्ज कराई थी, पुलिस टीम उनकी तलाश कर रही थी। झाड़ियों के पास शव पड़े होने की सूचना पर पहुंची पुलिस को जांच उपरांत मृतक के शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट या खरोच के निशान नहीं मिले जिससे घटना का कारण पता चल सके। फिलहाल मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा कि मौत किस कारण से हुई हैं। घटित हुई घटना को लेकर पुलिस फिलहाल मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया है।



