नर्मदा तट पर वृंदावन सा नजारा विशाल कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा पुराण हुआ शुभारंभ

जबलपुर दर्पण। दामोदर मास कार्तिक माह के पुनीत अवसर पर
श्रीमद्भागवत महापुराण के शुभारंभ में विशाल कलश यात्रा कथा व्यास परम पूज्य श्री नरसिंह पीठाधीश्वर
डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास जी महाराज के पावन सानिध्य में ग्वारीघाट में नर्मदा मैया का पूजन अर्चन पश्चात आयोजन स्थल सांई धाम ग्वारीघाट तक निकाली गई । बैंड बाजा ढोल नगाड़ों के साथ सैकड़ों महिलाएं सिर में कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई । श्री राधाकृष्ण की अनुपम झांकी के साथ बग्घी में सवार होकर धूमधाम से हजारों भक्तजन पावन कलश यात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर नीरज पाराशर, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अभिलाष पांडे ,क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष ठाकुर शैलेंद्र सिंह, भा.ज.पा.महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा राव, पं.रामानुज तिवारी ,मनीष दुबे अखिलेश तिवारी ,संजय नाह्तकर, ग्वारीघाट वार्ड पार्षद शारदा कुशवाहा ,दादा बाबूराव परांजपे वार्ड पार्षद मालती चौधरी, जीतू कटारे, राजेश पटेल, अश्विनी पटेल, रमाकांत मिश्रा,संजय दुबे , दीपक यादव दिनेश उपाध्याय ओमकार पुरी गोस्वामी आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए आप सभी भक्त जनों से आग्रह है कि अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल पर पहुंचकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं।



