अवैध शराब बेचते हुए पवन प्रजापति को बरोदा हड़ा से रंगे हाथों दबोचा

आरोपी के कब्जे से 350 पाव देशी शराब जप्त
पाटन नप्र/जबलपुर दर्पण। जिले की पाटन तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार अवैध शराब बिक्री की शिकायत मिल रही थी। ग्राम बरोदा हड़ा के पवन प्रजापति के द्वारा अवैध शराब बेचने की खबर मिलने पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अवैध शराब के साथ पकड़ा गया है। पाटन थाना प्रभारी आसिफ इकबाल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बरोदा हड़ा में पवन प्रजापति अपने घर से देशी शराब बेच रहा था सूचना पर दबिश दी जहॉ पवन खडा दिखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, पूछताछ में अपना नाम पवन प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बरेादा हडा बताया तलाशी लेने पर कार्टूनो में 350 पाव देशी शराब जिसकी कीमत 25 हजार रूपये जप्त कर आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया है।



