पकड़ा गया मेखला रिसोर्ट हत्याकांड का आरोपी:चरित्र शंका और अन्य पुरुषों से संबंध बनी हत्या की वजह

जबलपुर दर्पण क्राईम ब्यूरो। चर्चित मेखला रिसोर्ट हत्याकांड के शातिर हत्यारे को अजमेर से पकड़ा गया है। युवती की हत्या करने के बाद अपने वीडियो वायरल कर दिया और ऑनलाइन आकर अपने गुनाह को कबूल किया था। लगातार पुलिस को चैलेंज करता रहा, मेखला रिसोर्ट हत्याकांड पुलिस के लिए चुनौती बन गया था। पुलिस की टीमें देश के विभिन्न राज्यों में आरोपी को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।
प्राप्त जानकारी अनुसार हत्यारे आशिक को राजस्थान के अजमेर के पास सिरोही से पकड़ा गया है प्रेमिका की बेवफाई के चलते सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी थी। मृतका अन्य युवकों के संपर्क में थी जिसके कारण आरोपी ने उसकी बेदर्दी से हत्या कर दी।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी हेमंत आदतन चोर है महाराष्ट्र में उसके विरुद्ध 37 अपराध दर्ज है।
आरोपी के द्वारा अपनी आधार आई.डी अभिजीत पाटीदार और मृतक लड़की की आधार आई.डी राखी शर्मा के नाम से दी थी विवेचना को दौरान दोनो आधार आई.डी फेक पाई गई पुलिस की जांच में लड़की की पहचान कुमारी शिल्पा झारिया पिता गुलाब प्रसाद झारिया उम्र 21 वर्ष निवासी भोका देवरी थाना कुंडम के रूप में हुई थी।



