Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.

स्कूलों एवं छात्रावासों में कराई जा रहे, मरम्मत कार्यो में सामने आई बड़ी लापरवाही!

0 10

जनजाति कार्य विभाग के ठेकेदारों द्वारा महज कराई जा रही है, खानापूर्ति!

शाहपुर संवाददाता, राजेश ठाकुर। डिंडोरी जिले के ग्राम बम्हनी में शासकीय हाई स्कूल भवन, बालक छात्रावास मड़ियारास सहित जिले भर में आदिवासी विकास विभाग के द्वारा जिले भर के हॉस्टलों, स्कूलों में करोड़ो की लागत के मरम्मत कार्य नियमो को ताक में रख कर ठेकेदार अपनी मनमर्जी से काम कर रहा है, जो गुणवत्तापूर्ण नहीं वही बम्हनी में ग्राम के सरपंच के द्वारा शासकीय हाई स्कूल भवन में पहुंचकर गुणवत्ता विहीन काम को बंद कराया गया है और सरपंच ने शासन प्रशासन से निवेदन किया हैं की नये भवन निर्माण कार्य होना चाहिए भवन क्षतिग्रस्त अवस्था में है और उस भवन परमरम्मत कार्य कराया रहा है जो ठीक नहीं है बच्चों को क्षतिग्रस्त भवन में बैठे कर पढ़ने में डर लगता है यह भवन कब गिर जाए इसका कोई भरोसा नहीं ऐसा बच्चों को महसूस होता है शिक्षकों को भी डर बनी रहती है भवन कब गिरने जाये इसका कोई भरोसा नहीं शिक्षको को विद्यालय में बैठकर पढ़ाने में डर लगता है की भवन कब गिर जाए इसका कोई भरोसा नहीं, जिले भर में चल रहे मरम्मत कार्यो में बड़े घोटाले की संभावना है जिसकी जांच होनी चाहिए साथ ही गुणवत्ता विहीन कार्य करने वाले ठेकेदारों के भुगतान रोकते हुए कार्यवाही किया जाना चाहिए, इस मामले में सहायक आयुक्त सन्तोष शुक्ला का कहना है कि बैठक लेकर ठेकेदारों ओर जिम्मेदारों को गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए गए है इसके बावजूद भी जिले भर में करोड़ो की लागत के मरम्मत कार्यो पर सवाल उठ रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.