बाल श्रम कानून की उड़ी धज्जियां

छात्रावासी आदिवासी छात्रों से बीईओ करा रहे हम्माली?
शाहपुर संवाददाता,राजेश ठाकुर। एक तरफ सरकार बाल श्रम पर रोक लगाने को लेकर कठोर कानून बना लागू कर रही हैं,जिसके तहत नाबालिगों से कार्य कराना गैर कानूनी हैं, वही अमरपुर बीईओ के द्वारा छात्रावासी छात्रों से हम्माली कराने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश शासन के द्वारा अमरपुर में सीएम राइज स्कूल का शुभारंभ इसी शिक्षण सत्र से प्रारंभ किया गया है,जिसके लिए फर्नीचर इंदौर के किसी फार्म से क्रय किया गया है जिसे विगत दिनों शाम को बैठने वाले डेक्स और कुर्सी से भरा ट्रक शाम 7: 00 बजे विद्यालय में पहुंचाया गया था। वाहन में लोड सामग्री को खाली करने आदिवासी उत्कृष्ट छात्रावास के छात्रों को परिसर से डेढ़ किलोमीटर दूरी से रात्रि में बुलाकर ट्रक से रात्रि में टेबल कुर्सी उतरवाकर कक्षाओं में रखवाया जा रहा था,जिसकी वीडियो वायरल होने व मीडिया में दिखाए जाने के बावजूद उच्चाधिकारियों के द्वारा मामले को लेकर उदासीनता बरती जा रही हैं। वहीं छात्रावास अधीक्षक टेक सिंह परस्ते के द्वारा कहा जा रहा है कि बीईओ वीरेंद्र कुमार चीचाम के कहने पर 10 से 15 छात्रों को कार्य कराने के लिए बुलाया गया था। इस तरह से प्रतिबंधित बाल श्रम को ठेंगा दिखाने वाले बी ई ओ के ऊपर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं, बताया जा रहा है कि बीईओ को राजनीतिक रसूखदारों का सरंक्षण मिलने के कारण कार्यवाही नही की जा रही है।



