हल्की सी हवा में उड़ गया श्मशान घाट, सरपंच सचिव की मनमानी हुई उजागर

संवाददाता बिंजन श्रीवास कटनी/रीठीदर्पण। विगत दिनों हल्की सी तूफान भरी चली हवा ने सरपंच और सचिव की मिलीभगत से अनियमितताओं को अंजाम दिए जा रहे एक निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी। गौरतलब है कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों में ग्राम पंचायत में बैठे अमले द्वारा भर्रेशाही को अंजाम देने व नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्यों में लीपापोती कर खानापूर्ति करने के मामले रीठी जनपद में लगातार सामने आ रहे हैं। जहां सरपंच सचिवों द्वारा शासन की मंशा पर पानी फेरने की कवायद की जा रही है तो वहीं दूसरी ओर जिम्मेदार अधिकारीयों द्वारा ध्यान देना भी मुनासिब नही समझा जा रहा है।
ऐसा ही एक ताजा मामला रीठी जनपद की ग्राम पंचायत डांग के परेवागार बस्ती का प्रकाश मे आया है। बताया गया कि विगत दिनों क्षेत्र में थोड़ी सी चली हवा में परेवागार का मुक्तिधाम शेड ही उड़ गया। मुक्तिधाम मे लगे एकाध टीन भी नही पूरा का पूरा शेड ही भरभरा गिर गया। बताया गया कि उक्त श्मशान घाट का निर्माण वर्ष 2017/18 में हुआ है और निर्माण स्थल के पास निर्माण एजेंसी द्वारा लागत राशि, स्वीकृत वर्ष सहित योजना का बोर्ड भी नही लगाया गया है।



