दृष्टिबाधित छात्राओं हेतु पॉंच दिवसीय क्रिकेट एवं आत्मरक्षा प्रषिक्षण प्रारंभ

जबलपुर दर्पण। दिव्यांग प्रकोष्ठ, शासकीय महाकोशल कॉलेज, जबलपुर एवं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ ज्ञानदीप स्पर्श उच्च शिक्षा कन्या छात्रावास दृष्टिबाधित क्रिकेट एसोसिएशन म.प्र. द्वारा दृष्टिबाधित छात्राओं हेतु पॉंच दिवसीय क्रिकेट एवं आत्मरक्षा प्रशिक्षण का उदद्याटन डॉ.लीला भलावी, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा विभाग, जबलुपर संभाग, जबलपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. लीला भलावी ने कहा कि यह एक मात्र महाविद्यालय है जहॉं पर दृष्टिबाधित छात्राओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण एवं म.प्र. की दृष्टिबाधित छात्राओं का म.प्र. गर्ल्स क्रिकेट टीम हेतु चयन किया जायेगा। प्रो. अरुण शुक्ल, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि यह प्रदेश का एकमात्र महाविद्यालय है जहॉं नेत्रहीन विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु पूर्णतः निःशुल्क है तथा प्रदेश का एक मात्र महाविद्यालय है जहॉं लगभग 100 से दृष्टिबाधित विद्यार्थी अध्ययनरत है। जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.ए.सी.तिवारी, प्रो. अरुण शुक्ल, दिव्यांग प्रकोष्ठ प्रभारी, डॉ. शिवेन्द्र परिहार सहा.प्राध्यापक समन्वयक दृष्टिहीन छात्रावास, डॉ. ज्योति जुनगरे क्रीड़ाअधिकारी, डॉ. शैलेन्द्र भवदिया, डॉ. मिर्जा अख्तर बेग उपस्थित रहें।
प्रशिक्षण विशेषज्ञ दीपक पहारे, राम पॉल, कु. अनुप्रिया, कु. सुनीता सराठे द्वारा छात्राओं को क्रिकेट एवं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण निःशुल्क प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण हेतु छात्राओं की डेस, क्रिकेट किट निःशुल्क प्रदान की गई।



