खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
पाटन प्रेस क्लब की ओर से आसिफ इक़बाल पुलिस निरीक्षक से DSP प्रमोशन होने पर बधाई

पाटन ब्यूरो/जबलपुर दर्पण। पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक/पु.मु./1/ रापुसे/ 2-ए/2112 दिनांक 02/ 12/22 के अनुसार पाटन थाना प्रभारी आसिफ इक़बाल को पुलिस निरीक्षक से DSP प्रमोशन होने पर पाटन प्रेस क्लब के पत्रकार साथी अभिषेक अग्रवाल, ठा.राजेंद्र सिंह, राहुल जैन महाजन, इंद्रकुमार पटेल, सुजीत सिंह, अंकित जैन, हर्षित जैन एवं पवन बर्मन की ओर से बधाई प्रेषित की गई है।



