नशा मुक्ति अभियान एवं हेलमेट जागरूकता की दिलाई शपथ

जबलपुर दर्पण। जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक प्रवीण पाठक एवं रीवा विकासखंड के विकासखंड समन्वयक अमित अवस्थी के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत अटरिया के ग्राम मढ़ी में ऐड मायर कान्वेंट स्कूल में नशा मुक्ति अभियान एवं हेलमेट जागरूकता के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई एवं विद्यालय में उपस्थित समस्त विद्यार्थी गण एवं शिक्षकों के समक्ष शपथ दिलाई गई की वह स्वयं एवं अपने परिजनों को नशे से दूर रखेंगे एवं हेलमेट का दोपहिया वाहन चलाते समय उसका उपयोग करेंगे परामर्शदाता दीपिका मिश्रा के द्वारा यह जानकारी दी गई कि नशा नाश का कारण है हम बच्चों का ही यह कर्तव्य है कि वे जिस प्रकार अपने माता-पिता से अपने परिजनों से अपनी मांग को पूरा करवाने के लिए ज़िद करते हैं उसी प्रकार उन्हें उनसे यह ज़िद करनी चाहिए कि वे नशे का सेवन ना करें जैसे तंबाकू गुटका शराब गांजा जैसे पदार्थों का सेवन ना करें हर माता-पिता अपने बच्चों की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ता है तो यदि बच्चे उनसे नशे को छोड़ने की बात करेंगे तो संभवत हमारा प्रयास यही रहेगा कि आखिर माता-पिता को उनकी ज़िद के आगे झुकना ही पड़ेगा और नशे की लत को हम कुछ हद तक इन प्रयासों से दूर कर सकेंगे नशे से ऐसी भयंकर बीमारियां हो रही है जिसका इलाज भी संभव नहीं है इसलिए यह समझाइश दी गई कि यदि उनके घर के मुखिया इन नशे की चपेट में आकर भयंकर बीमारियों का शिकार होंगे तो परिवार अस्त-व्यस्त हो जाएगा तथा घर से निकलते वक्त हम अपने परिवार के सदस्यों को हेलमेट पहनने के लिए जरूर जागरूक करें क्योंकि हेलमेट पहनेंगे तो हम होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं क्योंकि एक्सीडेंट होने पर हमेशा अधिकतर चोट हमारे मस्तक पर आती है और यह हेलमेट हमारे मस्तक को उस दुर्घटना से लगने वाली चोट से बचाता है विद्यालय की इस नशा मुक्ति कार्यक्रम में जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि बृजभूषण तिवारी परामर्शदाता दीपिका मिश्रा प्रस्फुटन समिति की सचिव एवं बीएसडब्ल्यू छात्रा शशि कला सिंह एमएसडब्ल्यू छात्र चक्रपाणि मिश्रा विकास मिश्रा एवं बीएसडब्ल्यू छात्र पंकज शुक्ला तथा विद्यालय के प्राचार्य तिलक राज कुशवाहा जी एवं समस्त शिक्षक व विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।



