हमें जीने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं मानवाधिकार

हितकारिणी विधि महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
जबलपुर दर्पण। मानवाधिकार वे विशेषाधिकार हैं जो हर व्यक्ति को उनके प्रतिदिन के सामान्य जीवन के हिस्से के तौर पर प्रदान किए जाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति पूर्ण तौर पर इसके हकदार हैं। इन मानवीय अधिकारों के साथ संस्कृति, रंग, धर्म या अन्य किसी भी चीज के आधार पर किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जा सकता है। मानवाधिकार हमें जीवन जीने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं, इसीलिए हम सबको मिलकर लोगों को उनके मानवाधिकारों के प्रति जागरूक करना चाहिए। उक्त बांतें हितकारिणी विधि महाविद्यालय में मानवाधिकार दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि जिला न्यायाधीश उमाशंकर अग्रवाल ने कहीं। विषिष्ट अतिथि डॉ सुरेंद्र सिंह ने धार्मिक परिप्रेक्ष्य में मानवीय डीएनए से जोड़कर मानवाधिकारों की व्याख्या की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विधिक अधिकारी मोहम्मद जिलानी ने विधिक सेवा प्राधिकरण के सदंर्भ में मानवाधिकारों की व्याख्या की। इस दौरान प्राचार्य डॉ विकास सिंह, उप प्राचार्य जयश्री मुखर्जी, अर्पिता दत्ता, मोनिका सिंह, प्रशांत वर्मा सहित विधिवेत्ता उपस्थित रहे।



