भारतीय भाषा दिवस उत्सव कार्यक्रम संपन्न

जबलपुर दर्पण। डी एन जैन महाविद्यालय कला संकाय हिन्दी विभाग के संयोजन में उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के निर्देशनुसार सुब्रमणयम भारती जी के जन्म दिवस 11 दिसंबर 2022 के उपलक्ष्य में भारती भाषा दिवस उत्सव के रूप में मनाया गया कार्यक्रम संयोजक डॉ रंग नाथ शुक्ल के द्वारा भारत की भाषाओ का ज्ञान बताते हुए विविधता मे एकता को समझाने और सराहना करते हुए विभिन्न राज्यों के बीच गहरे और संरक्षित जुड़ाब के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बताया गया । साथ ही राज्यों की समृद्धि विरासत एवं संस्कृति रीति रिवाजों तथा परंपराओं को प्रदर्शित करके आम पहचान की भावना को बढ़ावा दिया गया ।प्राचार्य डॉ श्याम मोहन द्विवेदी जी ने 18वी सदी की भारत में भाषाओं की कमी को बताते हुए कहा की इसी समय में भाषा की कमी को पूरा करने के लिए आंदोलन चलाया गया साथ ही भाषा निर्माण के लिए अनेक श्रेष्ठ हिंदीकारो के योगदान को बताया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय में लेखन व भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन प्रोफेसर शिखा ताम्रकार के द्वारा किया गया । डा, तरुण बाजपेई के द्वारा लोगों की आपसी समाज विभिन्न भाषाओं संस्कृति बंधन एवं जुड़ाव को बताया गया। डा. एच. एन. मिश्रा के द्वारा भाषा महत्व को बताते हुए आभार प्रदर्शन कर सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर पुष्प लता पचौरी प्रो .रूपा कहार आदि का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम में डॉक्टर बी एम शुक्ला सर डॉ विनोद सोनी डॉ अर्चना पांडे प्रदीप सेन प्रबोध पाटकर कुमारी प्रियंका कुमारी आदित्य मिश्रा श्रीमती पूर्णिमा श्रीवास्तव श्री अशोक गुप्ता एवं छात्र-छात्राओं में शबनम बानो श्रेयांश पाठक शौर्य विश्वकर्मा आदि की उपस्थिति सराहनीय रही।



